इस अवसर पर बहने अपने भाई के लंबे जीवन , स्वास्थ्य, सुख समृद्धि के लिए भाई की कलाई में राखी बांधते हैं और ईश्वर से उनके दीर्घायु की प्रार्थना करते हैं। भाई भी बहन के लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं और सुरक्षा का वचन देते हैं। जमशेदपुर के ब्रांड एंबेसडर एवं माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार हर वर्ष भांति इस वर्ष भी चेसायर होम जाकर वहां के विशेष बच्चों से और वहां के सिस्टर से राखी बंधवाई। साथ ही प्रधानमंत्री जी ने एक पेड़ मां के नाम का जो आवाहन किया है, उसी के तहत आम का पौधा भी लगाई और उसका नाम माताजी स्नेह लता दिया। इस अवसर पर पप्पू सरदार ने कहा कि मुझे यहां आकर इन बहनों के साथ राखी बंधवाने का आनंद ही कुछ और है। यहां पर कई बहनों ने मुझे राखी बांधी है। मेरे दोनों हाथ राखी से भर गए हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि इतने बहनों ने मुझे राखी बांधी है। मुझे माधुरी दीक्षित ने भी राखी बांधी है।उन्होंने बताया कि मुझे इस अवसर पर एक कप भी उपहार स्वरूप इन लोगों ने दी है, जिसमें माधुरी दीक्षित का चित्र है। वे भी माधुरी दीक्षित के प्रति समर्पित है। वहीं सिस्टर डेसी ने कहा कि हमें बेहद खुशी है की पप्पू सरदार ने आकर यहां राखी बनवाई और पेड़ लगाई। पेड़ माधुरी दीक्षित के माता के नाम पर उन्होंने लगाई है। यह पेड़ हम लोगों के लिए एक सहारा है। उन्होंने कहा कि यहां के विशेष बच्चे पप्पू सरदार का हर वर्ष रक्षाबंधन के दिन इंतजार करते हैं।