हमारे विद्यालय में भी यह कार्यक्रम अत्यंत हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रामाकांत सिंह जी के द्वारा झंडा उत्तोलन किया गया । इसके उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निधि घई जी के द्वारा बच्चों को आज़ादी एवं अनुशासन की पूरकता के बारे में अनेक उदाहरणों से अवगत कराया गया। झंडा उत्तोलन के बाद बच्चों के द्वारा सामूहिक नृत्य, सामूहिक गान, बच्चों के द्वारा भाषण, कविता पाठ का आयोजन किया गया । हमारी मुख्य अतिथि श्री रामाकांत सिंह जी उनके द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मार्ग दर्शन किया गया। समारोह में सचिव महोदय मधुकर कुमार,निर्देशक श्री स्नेहाशीष सारंगी, प्रबंधक समिति अध्यक्ष श्री मनोज झा,प्रधानाचार्या श्रीमती निधि घई ,उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति बोस उपस्थित थें उनके साथ – साथ विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के देखरेख में यह सारा कार्यक्रम संपन्न हुआ ।