बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड के दारिद पंचायत में आनंद मार्ग संस्थान के द्वारा संचालित स्कूल को बन रहे सड़क के अतिक्रमण में हटाने पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम के सामने 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की।

Spread the love

बुजुर्ग महिला अपने आप को स्कूल में बने एक कमरे में बंद कर आग लगा ली। वही मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से उसे दरवाजा तोड़ बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे रांची बोकारो सड़क निर्माण कार्य को लेकर टीम अतिक्रमण हटाने गई थी। प्रशासन के सामने बुजुर्ग महिला ने दरवाजा बंद कर खुद को आग के हवाले कर लिया। यहां आनंद मार्ग के द्वारा स्कूल संचालित किया जा रहा है संस्थान से जुड़ी साध्वी स्कूल की देखरेख करती थी। भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए रांची बोकारो फोरलेन सड़क निर्माण के लिए उस जमीन को चिन्हित किया गया है भू अर्जन विभाग के द्वारा उक्त जमीन के लिए 4 करोड़ रूपए का मुआवजा राशि भी आवंटित किया गया है। लेकिन संस्था और जमीन कब्जेदार के बीच हो रहे विवाद के कारण अभी तक मुआवजा राशि नही मिल सका सड़क निर्माण भी अधर में लटका हुआ है। एनएचएआई की टीम आज स्थानीय प्रशासन को लेकर संबंधित कब्जेदार को समझाने गई थी उसी दौरान एक महिला घर के अंदर दाखिल होकर खुद को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों के होश उड़ गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दिया गया 90 प्रतिशत जल चुकी महिला को आनन फानन में पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद बेरमो एसडीएम अशोक कुमार और कई थाना क्षेत्र की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बेरमो एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण में मुआवजा राशि देने के लिए प्रशासन दो सालों से कोशिश कर रही है लेकिन दो गुटों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई में अब तक उलझा हुआ है। आज प्रशासन और एनएचएआई की टीम मामला को सुलझाने के लिए गई थी जो भी आरोप लगाया जा रहा है वो बिल्कुल निराधार है। दबाव बनाने के लिए महिला ने आग लगाई थी। इसकी जांच की जा रही है। अशोक कुमार (अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *