-तमाड़ विधानसभा द्वारा बालिकाओं एवं बालकों का मैराथन दौड़ आयोजित किया गया था।यह दौड़ बालिकाओं के लिए स्व रमेश सिंह मुण्डा उच्चविद्यालय से ताऊ मोड़ निर्मल महतो चौक तक 4 किलोमीटर का था तथा बालकों के लिए स्व रमेश सिंह मुण्डा उच्चविद्यालय से जामटोला डी ए भी स्कूल के मोड़ तक 6 किलोमीटर का था। उक्त मैराथन दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम नंदिता सिंह मुण्डा (वरुणा), द्वितीय कल्याणी कुमारी (उलीलहर ,तमाड़), तृतीय सरौति कुमारी (बेलबेरा ,आराहांगा तमाड़) बालको में प्रथम करम उरांव (गुटूहातू, बुण्डू), द्वितीय विनोद अहीर (बालाडींग, ताऊ), तृतीय राम महली (बारूहातू, बुण्डू) विजयी हुए। बालिका वर्ग में 73 एवं बालक वर्ग में 164 प्रतियोगीयों ने भाग लिया था। मैराथन दौड़ के पश्चात आजसू पार्टी तमाड़ विधानसभा द्वारा विजयी प्रतियोगीयों को कुशवाहा भवन ताऊ में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।