जमशेदपुर मे बीजेपी एवं हिन्दू संगठन की ओर से बांग्लादेश एवं बांग्लादेश की सेना का पुतला दहन किया गया, यह पुतला दहन का कार्यक्रम साकची गोलाम्बर के पास किया गया, इस दौरान सभी ने एक स्वर मे बांग्लादेशी मुर्दाबाद, बनलादेश की सेना मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, वंही बीजेपी नेता अभय सिंह ने कहा कि जिस देश के लोगो अपने देश के नहीं हुए वंहा क़ी सेना अपने देश के प्रधानमंत्री क़ी रक्षा नहीं कर पाई उस देश के लोगो को एवं वंहा की सेना पर क्या विश्वास किया जाए, बीजेपी नेता अभय सिंह ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि, बांग्लादेशियो पर भरोसा नहीं करें, किसी भी हाल मे उन लोगों को झारखण्ड मे शरण नहीं दें, उन्होंने ने आग्रह किया है कि अगर वैसे देश द्रोहियों को झारखण्ड मे जगह देंगे तो आने वाले समय मे झारखण्ड का भी हाल कहीं बंगलादेश जैसी ना हो, जिसे देखने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री कड़े फैसले लेट हुए बनगदेशी घुसपैठियों पर लगाम लगाने का काम करें.। अभय सिंह, बीजेपी नेता।