मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना में हो रहा है भ्रष्टाचार का महिलाओं ने किया विरोध पूर्वी जिला प्रशासन एवं सरकार के द्वारा पूरे जिले में कुछ गिने-चुने स्थानो पर मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का फॉर्म भरा जा रहा था झारखंड सरकार के आदेश के बाद जैसे ही आज इस योजना का शुभारंभ हुआ,, यह योजना भ्रष्टाचार का शिकार चढ़ गया,, इस योजना का फॉर्म भरने के लिए कई महिलाओं से कई केंद्रो मे फॉर्म भरने के नाम पर महिलाओं से हजार रुपए की मांग की गई.. कई स्थानों पर महिलाओं को यह बोलकर वापस लौटा दिया गया।।जिनका पीएफ पैसा कटता है वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकते..इस बात पर महिलाओं के विरोध करने पर केंद्रों में बैठे अधिकारियों ने यह बोलकर पल्ला झाड़ लिया अगर हजार रुपया देना है तो दीजिए वरना आपको जहां जाना है चले जाइए आपका फॉर्म नहीं भरा जाएगा..इस बात की शिकायत महिलाओं ने भाजपा नेता विमल बैठा से की विमल बैठा ने इस भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए महिलाओं को लेकर जमशेदपुर उपयुक्त कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करते हुए वर्तमान सरकार को निशाना साधते हुए इस भ्रष्टाचार का कड़ा विरोध दर्ज किया इस मौके पर शिकायत दर्ज करने में राधा रानी दास, देविका कुमारी, देविका कुमारी, रेखा दास, मीरा देवी, विमला देवी, पूर्णिमा दास, आरती दास, विजय सोय, आकाश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश रजक, जीतू कुमार, लोबिन माझी, प्रिंस कुमार,एवम काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही