राज्यपाल संतोष गंगवार का झारखंड के 12वें राज्यपाल के रूप में झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमन्त्री हेमन्त सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो , राज्य के सभी मंत्रि व पदाधिकारी राजभवन में उपस्थित रहे। वहीं झारखण्ड राज्य के राज्यपाल के पद का शपथ लेने के पूर्व राज्यपाल संतोष गंगवार ने बिरसा मुंडा स्मृति पार्क-सह-संग्रहालय जाकर धरतीआबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की।