चांडिल। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के शून्य काल में ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो ने ईंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जंगली हांथी का मामला को रखा। इस दौरान विधायक ने सदन पर ईंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल, नीमडीह, कुंकड़ू तथा ईंचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लोग जंगली हाथियों के आतंक से प्रभावित है। उन्होंने कहा जंगली हाथियों के द्वारा जान माल, फसल अनाज तथा मकानों को भी क्षति पहुंचाया जा रहा है। जिसपर रोकथाम पाने में विभाग द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। यहां तक की वन विभाग के पास हाथियों को भगाने हेतु प्रशिक्षित दस्ता एवं पटाखा एवं टोर्च का भी भारी कमी है। उन्होंने सदन के माध्यम से ईंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में पड़ोसी राज्य के तर्ज पर हाथियों की रोकथाम हेतु उनके प्रवेश सीमा पर वॉच टावर, सोलर तार फैसिंग लगाने तथा हाथियों से जान माल की रक्षा का मांग किया है। चांडिल से जगन्नाथ चटर्जी की रिपोर्ट।