पूर्वी सिंघभूम जिला परिषद की आम बैठक मंगलवार को जमशेदपुर जिला परिषद कार्यालय सभागार मे आयोजित किया गया जहाँ जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, तमाम जिला परिषद के सदस्यों के अलावे सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, दो सत्र मे बैठक आयोजित की गई थी जहाँ पहले सत्र मे विभागीय समीक्षा एवं दूसरे सत्र मे कार्यकारणी की बैठक की गई, बैठक के पहले सत्र मे आँगनबाड़ी केंद्र बनाना, पेयजल के लिए चापाकल, विद्यालयों मे नये कमरे बनाना, पल्स पोलियो समेत डेंगू के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव एवं इससे बचने हेतु जागरूकता जैसे सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई, वहीँ कार्यकारणी की बैठक मे तमाम जिला परिषद सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को यहाँ सामने रखा, वहीँ तमाम पंचायत क्षेत्रों मे स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट लगाने का कार्य भी शुरू हो चूका है, जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा की बैठक मे तमाम योजनाओं से जुड़े सुझाव लिए गए हैँ, कोशिश ये की जा रही है की आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व लगने वाले आदर्श अचार संहिता के पूर्व तमाम योजनों का शिल्यान्यास कर दिया जाये.