झारखण्ड मे भूमि अधिग्रहण क़ानून एवं छात्रों के समक्ष शिक्षा को लेकर उत्पन्न होने वाली समस्याओं को लेकर आगामी 31 जुलाई को कोल्हान बंद का आवाहन

Spread the love

झारखण्ड छात्र एकता,c झारखण्ड आंदोलनकरी मंच, आदिवासी हो समाज महासभा जैसे कई संगठनों ने मिलकर किया है, इनके द्वारा करंडीह इलाके मे बंद को लेकर सोमवार को अलग अलग स्थानों पर पोस्टर चस्पाया गया, इसकी अध्यक्षता कर रहे आदिवासी छात्र एकता के अध्यक्ष जसाई मार्डी ने बताया की झारखण्ड राज्य के कोल्हान क्षेत्र मे भूमि अधिग्रहण क़ानून का सम्पूर्ण पालन नहीं हो रहा है, इस क्षेत्र मे हजारों लोगों को विस्थापित किया जा रहा है लेकिन उनका पुर्नवास नहीं हो रहा है, किसी भी सरकारी निर्माण कार्य के लिए जमीन तो अधिग्रहण कर लिया जाता है, लेकिन उन रैय्यतदारों को सरकरी तंत्र भूमिहिन बना कर छोड़ देती हैँ, और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं होता है, साथ ही कोल्हान विश्विद्यालय मे शीर्ष से लेकर निचले पद एक वर्ष से खाली पड़े हुए हैँ जिनपर किसी की पदस्थापना नहीं हुई है जिससे छात्रों को भारी समस्याओं के सामना करना पड़ रहा है, इन तमाम समस्याओं को लेकर आगामी 31 जुलाई को कोल्हान बंद का आवाहन किया गया है.

जसाई मार्डी ( अध्यक्ष, आदिवासी छात्र एकता )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *