मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि मुझे ऐसे दिखलाया गया जैसे मैंने राज्य की सम्पति को लेकर फरार हो गया हूं , मुझे जेल में डाल दिया गया , सोरेन परिवार पर तरह तरह के आरोप लगा , मेरा बहुमूल्य कीमती समय को बर्बाद किया गया अगर हमरा कीमती वक़्त जाया नही किया जाता तो जनता का बहुत काम हो गया होता सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी की याचिका खारिज किए जाने और उन्हें राहत दिए जाने पर उन्होंने कहा कि न्यायालय सर्वोपरि है , यह वह स्थान है जहां अंधकार नहीं है , उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे भी है जो बेवजह काम करने वाले लोग को दबाने का ,आवाज को बंद करने के के लिए येन केन प्रकारेण प्रयास करते रहते है , कोर्ट का फैसला सबके सामने है *हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री झारखण्ड*वही कल्पना सोरेन ने कहा कि यह सत्य की जीत है लेकिन मेरा एक ही सवाल है कि हेमंत जी के 5 महीने क्यों बर्बाद किए गए ,उसे कोंन वापिस करेगा कल्पना सोरेन , विधायक, झारखंड मुक्ति मोर्चा*