=गढ़वा जिले के डंडाई थाना क्षेत्र के डंडई गांव में उत्तर भुइया टोला आंगनबाड़ी केंद्र पर एक एएनएम के द्वारा डेढ़ माह के शिशु को गलत टीका लगा देने के पश्चात शिशु की मौत हो गई थी जिसके बाद स्वास्थ विभाग ने इस मामले मे कार्यवाई की है जिले के सिविल सर्जन ने कहा की टिका लगने से नवजात की मौत नही हुई है टिका लगने के 14 घंटे बाद उसकी मौत हुई है बच्चे को 15 दिन पहले भी लूज मोशन हुआ था हो सकता है टिका लगने के बाद वह रिएक्शन हो गया हो जिसके चलते मौत हुई हो। उन्होंने कहा की इस मामले मे जो एएनएम है उसे वंहा से हटा दिया गया है और लोगो से अपील है की बच्चे को टिका अवश्य लगवाए ये बच्चों के लिए ही है। – डॉ अशोक कुमार,सिविल सर्जन,गढ़वा