सरायकेला: स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों को वापस स्कूल लाने के लिए राज्य सरकार स्कूल रुआर कार्यक्रम चल रही है. इसको लेकर शुक्रवार को सरायकेला में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला सहित शिक्षा विभाग एवं प्रशासन से जुड़े तमाम पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे. कार्यशाला के जरिये स्कूल के ड्रॉप आउट बच्चों को वापस कैसे स्कूल लाना है. बच्चों ने किस वजह से स्कूल छोड़ा, स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कैसे बढ़े इसपर विस्तार से चर्चा की गई. कार्यशाला के जरिये सभी शिक्षकों को स्कूल में शिक्षा का माहौल बच्चों के अनुरूप बनाने का निर्देश दिया गया. जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने सरकार के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल रुआर के जरिये ड्रॉप आउट स्कूली बच्चों को दुबारा स्कूल से जोड़ने की दिशा में सभी जनप्रतिनिधियों को आगे आने की जरूरत है. सरायकेला- खरसावां नव सृजित जिला है. यहां अभी शिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य होने हैं. स्कूल रुआर इस दिशा में बड़ी पहल है. वहीं विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य ने बताया कि स्कूल रुआर सिस्टम के जरिये ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से दुबारा जोड़ने की दिशा में अच्छी पहल है. इसके जरिये सरकार राज्य में शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रही है जो एक बेहतरीन प्रयास है. उन्होंने इस अभियान से हर किसी को जुड़ने की अपील की. इधर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि ड्रॉप आउट बच्चों को हर हाल में दुबारा वापस लाना है. इसमें न केवल शिक्षा विभाग, बल्कि हर आम लोगों की जिम्मेदारी बनती है. स्कूलों में हर तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसका ध्यान रखते हुए आज से ही इस दिशा में पहल शुरू कर दें. उन्होंने कहा कि आगामी 14 अगस्त तक जो भी अधिक से अधिक ड्रॉप आउट बच्चों को दुबारा स्कूल से जोड़ेंगे उन्हें स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित कराया जाएगा. इसमें हर कोई हिस्सा ले सकता है. उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षित होंगे तभी शिक्षित समाज और शिक्षित राष्ट्र की परिकल्पना साकार होगी.कार्यशाला में डीडीसी प्रभात कुमार बरतियार, एसडीएम सुनील कुमार प्रजापति, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेम्ब्रम, शिक्षा विभाग से सांत्वना जेना सहित अन्य मौजूद रहीं.सोनाराम बोदरा (जिप अध्यक्ष) सनंद कुमार आचार्य (विधायक प्रतिनिधि)रवि शंकर शुक्ला (उपायुक्त)