दुमका /विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बाबा बासुकीनाथ धाम में चल रहे माह व्यापी श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात मजिस्ट्रेट और सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी दुमका ने जरमुंडी अंचल अधिकारी व अन्य अपने मातहत पदाधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया| मेला क्षेत्र के भ्रमण के दौरान एसडीएम ने छोटे से छोटे बिंदुओं का निरीक्षण किया| उन्होंने पुलिस पदाधिकारी से लेकर पुलिस के जवानों के साथ साथ निर्धारित जगह के मजिस्ट्रेट और स्वास्थ्य विभाग के कैंप का भी निरीक्षण किया।बताते चले की रात्रि 11 बजे से सुबह 3:30 बजे तक किए गए इस औचक निरीक्षण में कई पदाधिकारी को फटकार लगी, कितनों से जवाब तलब किया गया एवं कितनों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया| यही नहीं जो कर्मी अपनी ड्यूटी पर ईमानदारी पूर्वक पाए गए उनकी प्रशंसा भी की। बताते चलें कि श्रावणी मेला के दौरान सभी चौक चौराहों व रास्तों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गई है| इस तैनाती का निरीक्षण करने दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार रात में पैदल ही निकले थे। श्रावणी मेला मे श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में कहीं से भी कोई चूक न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाता है। बहरहाल अनुमंडल पदाधिकारी के देर रात किए गए औचक निरीक्षण से ड्यूटी से नदारद कर्मियों में हड़कंप मच गया है|