सरायकेला: गुरुवार देर शाम हुए एक अन्य सड़क हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग सहित कामगार गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृत नाबालिग की पहचान खरसावां निवासी शंभु कुम्भकार (17) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में खरसावां निवासी हीरालाल कुम्भकार (17) एवं महरु रुईदास (23) शामिल हैं. दोनों का ईलाज सरायकेला सदर अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार खरसावां निवासी हीरालाल कुम्भकार और शंभु कुम्भकार एक बाइक से खरसावां से अकर्षिणी की ओर आ रहे थे. इसी दौरान आरकेएफएल से ड्यूटी से लौट रहे बाईक सवार महरु रुईदास की आमने- सामने टक्कर हो गई. इसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में शंभू कुंभकार की मौत हो गई. वहीं हीरालाल कुंभकार और महरु रुईदास गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. इससे पूर्व घसरायकेला- सिनी मार्ग पर चांदनी चौक के समीप खड़े हाईवा संख्या JH05BN- 1954 में सिनी की ओर से आ रहे स्कूटी संख्या JH05R- 9361 सवार ने टक्कर मार दी जिससे स्कूटी चला रहे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान सरायकेला टिमनिया निवासी हीरालाल महतो के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान शंभू महतो के रूप में हुई है. घटना के बाद जिले की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. जहां दो दिन के भीतर अलग- अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई है.