भाजपा नेता दिनेश कुमार संग गुरुद्वारा आरती साहब पूरी(यादगार स्थान), बावली मठ गुरुद्वारा, मंगू मठ, पंजाबी मठ के शिष्टमंडल ने ओडिसा राज्यपाल से की भेंट, कई विषयों पर चर्चा

Spread the love

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास से भाजपा नेता दिनेश कुमार के नेतृत्व में गुरुद्वारा आरती साहिब के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्हें पूरी के प्रसिद्ध गुरुद्वारा आरती साहब में आने का निमंत्रण दिया गया, जिसे राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। उन्होंने अगस्त माह में गुरुद्वारा साहिब में जाकर माथा टेकने की बात कही।राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि जिस प्रकार झारखंड राज्य में सिख संगत की सेवा करते आए हैं, उसी प्रकार ओडिशा के सिख संगत के लिए जो सेवा उनसे बन पड़ेगी, करते रहेंगे। बाबा शमशेर सिंह ने कहा कि राज्यपाल का यह निर्णय सिख संगत के लिए सम्मानजनक है और उनका आभार व्यक्त किया।इस मुलाकात में भाजपा नेता दिनेश कुमार, गुरुद्वारा आरती साहब पूरी यादगार स्थान के संत बाबा शमशेर सिंह, जगदीप सिंह, रबी नारायण सामंत रे टाटानगर के परविंदर सिंह सोहल, चरणजीत सिंह, सुच्चा सिंह आदि उपस्थित थे।राज्यपाल दास का यह निर्णय सिख संगत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ओडिशा में सिख समुदाय के साथ राजभवन के संबंधों को मजबूत बनाने में मदद करेगा।राज्यपाल दास का गुरुद्वारा पूरी में अगस्त माह में होने वाला दौरा के दरमियान एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा, जिसमें सिख समुदाय की संगत, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और ओडिशा सरकार के अधिकारी शामिल होंगे।इस मुलाकात और राज्यपाल दास के गुरुद्वारा पूरी के दौरे से ओडिशा में अंतर-धार्मिक सद्भाव और समझ को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। सिख समुदाय ओडिशा के सामाजिक ताने-बाने का एक अभिन्न अंग है, और ऐसी पहलें विभिन्न समुदायों के बीच अधिक एकता और सहयोग को बढ़ावा देने में मदद करेंगी।बाबा शमशेर सिंह ने बताया कि ओडिशा और सिखो का एक पुराना इतिहास रहा है, श्री गुरुनानक देव जी ने आरती साहब का गायन भी पूरी में किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *