बोकारो कुमार डायग्नोस्टिक के अल्ट्रासाउंड कमरे को किया सील दूसरे दिन भी हुई करवाई डीसी विजया जाधव के निर्देशानुसार बुधवार को चास स्थित संचालित विभिन्न अल्ट्रासाउंड मशीन और क्लीनिकों का पीसीपीएनडीटी की टीम ने निरीक्षण किया। इसी क्रम में टीम ने चास के जोधाडीह मोड़ स्थित कुमार डायग्नोस्टिक का भी औचक निरीक्षण किया। टीम ने सेंटर में भारी अनियमितता पाया। मरीजों की विवरणी का संधारण सही से नहीं पाया गया। एसडीएम व सीएस ने अल्ट्रासाउंड मशीन, कम्प्यूटर, सीसीटीवी मशीन के हार्ड डिस्क, एएनसी रजिस्टर, चिकित्सक के रिकार्ड का भी मिलान किया। मामले में गड़बड़ी को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए कुमार डायग्नोस्टिक के अल्ट्रासाउंड कमरे को सील कर दिया गया। अल्ट्रासाउंड क्लिनिक संचालन में पीसीपी एनडीटी के नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था, अब अधिनियम के तहत सेंटर संचालक के विरूद्ध आगे कार्रवाई की जाएगी। चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आगे भी टीम अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों का निरीक्षण करेगी। जहां नियमों का अनुपालन नहीं पाया जाएगा कार्रवाई की जाएगी।
ओम प्रकाश गुप्ता एसडीएम, चास