मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा सावन के मौके पर रंगीलो सावन आयो री कार्यक्रम का आयोजन 3 अगस्त शाम 4 बजे से अग्रसेन भवन,साकची में किया जा रहा। कार्यक्रम अनेकों मनोरंजन से सराबोर रहेगा।जिसमे मारवाड़ी वर्ग की महिलाएं प्रवेश पत्र के माध्यम से प्रवेश ले सकेगी।
शाखा अध्यक्षा कविता अग्रवाल ने बताया की इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य मारवाड़ी वर्ग की महिलाओं को राजस्थानी लोक गीत एवं नृत्यों के माध्यम से उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ना है।
सचिव पूजा अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है , राजस्थानी लोक नृत्य,एकल एवं युगल, सावन क्वीन एवं रॉयल जोड़ी(राजस्थानी वेशभूषा पर आधारित),मारवाड़ी गीत प्रतियोगिता इत्यादि।
कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल ने बताया की प्रवेश पत्र के लिए आप 7979765541/8789240941 में संपर्क कर सकते है।
कार्यक्रम संयोजिका मुस्कान अग्रवाल एवं रश्मि अग्रवाल ने संयुक्त रूप से महिलाओं से अपील की है सभी अधिक से अधिक संख्या में राजस्थानी वेशभूषा में शामिल हो।