उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास झारखण्ड के दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंच कर पूजार्चना की. उन्होंने बाबा बासुकीनाथ से झारखण्ड और उड़ीसा सहित पूरे देश के लिए सुख समृद्धि क़ी मंगल कामना क़ी।उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर मे कोष से वर्षो से रत्न आभूषण गिनती करने क़ी मांग को भाजपा पूरा किया है.रघुवर दास राज्यपाल उड़ीसा