राजीव रंजन एंव मोहम्मद मुसीन की शहादत दिवस के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद स्मारक निर्माण समिति, जमशेदपुर एवं जे.पी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मोर्चा के संयोजक संजीव आचार्य की अध्यक्षता एवं नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया! आज के इस कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता अरविंद वेद्य ने किया, श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे मुख्य रूप में उपस्थित जेपी आंदोलनकारी सह तत्कालीन छात्र नेता श्री सुरेश दत्त पांडे, श्री संतोष अग्रवाल, श्री योगेश शर्मा, श्री विष्णु भगवान पाठक, श्री अवधेश पाठक, श्री देवनाथ शर्मा, श्री पीएन सिंह, श्री वशिष्ठ नारायण तिवारी उर्फ बड़कू भैया, श्री अजय कुमार दुबे, श्री कमल प्रसाद सिंह, श्री आलोक रंजन मुख्य रूप में उपस्थित हुए! सर्वप्रथम उपस्थित सभी जेपी आंदोलनकारी, उपस्थित महिलाएं, युवाएं एंव छात्र नेताओं ने संयुक्त रूप से शहीद स्थल पर शहीदों के नाम का एक स्मारक /शीलापट्ट छात्र नेता संजीव आचार्य के नेतृत्व में स्थापित किया गया! उपस्थित सभी अतिथियों एवं पदाधिकारी के द्वारा शाहिद स्मारक/शीलापट्ट पर फूल माला अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, उपस्थित सभी छात्र नेताओं के द्वारा बारी-बारी से शहीद स्थल स्मारक में फूल माला अर्पित किया गया! तत्पश्चात शहीदों की आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मान रखा गया, अमर शहीद अमर रहे ! जयप्रकाश नारायण अमर रहे! प्रणब मुखर्जी अमर रहे ! राजीव रंजन अमर रहे! मोहम्मद मूशीन अमर रहे! जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद तेरा नाम रहेगा! छात्र एकता जिंदाबाद ! की नारो से शहीद स्थल गुंजता रहा… तत्पश्चात उपस्थित जेपी आंदोलनकारी श्री सुरेश दत्त पांडे एवं श्री संतोष अग्रवाल जी ने संयुक्त रूप से कहां की आज जेपी आंदोलन कि शहीद दिवस का 50 व वर्षगांठ हो गया है तत्कालीन छात्र नेता आज काफी बुजुर्ग हो गए हैं, परंतु आज भी दिल में कुछ कर गुजर जाने की जज्बा और हिम्मत आज भी हमारे दिल में बरकरार है.. जयप्रकाश जी व्यक्ति ने एक विचार थे, आज बहुत खुशी हो रही है कि बरसों पुरानी हम लोगों की, जमशेदपुर की जन भावनाओं से जुड़ा हुआ शहीद स्थल पर शहीद स्मारक बनाने का सपना आज पूरा होता दिख रहा है, भविष्य में वृहद पैमाने में जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के सहयोग से भव्य शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा, छात्र नेता संजीव आचार्य एवं उनके पूरे टीम को धन्यवाद देते हैं जिन लोगों ने आज तक इस मसाला की लो को जलाऐ रखा है, उपस्थित जेपी आंदोलनकारी श्री अवधेश पाठक एवं श्री देवनाथ शर्मा ने संयुक्त रूप से कहां की तत्कालीन इंदिरा गांधी की निरंकुश, दिशा विहीन, हिटलर शाही शासन के विरुद्ध जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में पूरे देश में छात्र- युवाओ ने आंदोलन किया था, जमशेदपुर में हमारे तीन क्रांतिकारी छात्र शहीद हुए थे, तब से लेकर आज तक यहां श्रद्धांजलि सभा हर वर्ष मनाते आ रहे हैं, जेपी आंदोलनकारी विष्णु भगवान पाठक एवं श्री कमल प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि आज पूरे देश में पुण जयप्रकाश नारायण जैसी एक आंदोलन की जरूरत है, आज भी पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है, छात्र युवा रोजी-रोटी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, स्वास्थ्य एवं शिक्षा पूरी तरह से निजीकरण हो गया है!जनप्रतिनिधियों को इस बारे में सोचना चाहिए! सभा को आगे संबोधित करते हुए छात्र नेता संजीव आचार्य ने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी की व्यवस्था परिवर्तन का सपना आज भी अधूरा है, जयप्रकाश नारायण व्यक्ति नहीं एक विचार थे, आज की युवाओं को जयप्रकाश नारायण से सीख लेनी चाहिए एवं उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए संकल्प लेनी चाहिए! अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री विष्णु भगवान पाठक जी ने किया! आज किस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित श्रीमती श्रबोनी कुमारी, श्रीमती सुशीला सिंह, श्रीमती पूनम देवी, श्रीमती गुंजा कौर, श्रीमती मुनिया देवी, श्रीमती डी मनी , श्रीमती सुष्मिता सरकार, पिंकी विश्वास, श्रीमती पुतुल सिंह, श्रीमती आभा वर्मा, श्रीमती नंदिता गागराई, श्रीमती जानकी गोप, श्रीमती विजयलक्ष्मी, आयशा खान, एम ए जेना, श्रीमती खुशबू कुमारी, श्रीमती मनी नाग, श्री तिलेश्वर प्रजापति, आलोक रंजन,जितेंद्र प्रमाणिक, मनकेश्वर चौबे, अमन खान, स्वप्न राय, सुमित कुमार, गोल्डन यादव, प्रतीक जैन सुखविंदर सिंह, विनय पाल, सादात खान, जैकी खान, संतोष श्रीवास्तव, आनंद सिंह, सोमनाथ बनर्जी, राकेश मंडल, आकाश कुमार तारा, राजकुमार साहू, सौरभ चटर्जी, तपन माझी, जितेंद्र महतो, नवीन कुमार, आशीष कुमार, हरमन सिंह, मनदीप सिंह, विनय पाल, सुजल चंद्र, सूर्य चौधरी, धर्मेंद्र कुमार सिंह विजय कुमार चौबे राहुल शर्मा, छोटू कुमार सिंह, आनंद सिंह, उमेश पांडे, कमलेश प्रसाद सहित छात्र नेता, कार्यकर्ता एंव संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे!