ईचागढ़: पुलिस ने एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तस्करी कर ले जा रहे 33 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है.

Spread the love

वही पांच पिकअप वाहन भी जप्त किए हैं. इस कार्रवाई में मवेशी तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि ईचागढ़ थाना अंतर्गत NH 33 से कुछ पिकअप वाहन में मवेशियों की अवैध तस्करी की जा रही है. जिसके बाद एसपी के आदेश पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसमें ईचागढ़ और चौका थानेदार एवं सशस्त्र बल शामिल थे. छापेमारी दल द्वारा NH 33 दोर्दा स्थित छोटू होटल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान एक साथ पांच पिकअप वैन नागासोरेन की तरफ से आते दिखाई दिया. चेकिंग होता देख सभी वाहन के चालक अपने- अपने वाहनों को चेकिंग पॉइंट से थोड़ी दूरी पर खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. सभी पिकअप वाहनों की जांच करने पर उनसे कुल 33 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया गया. इनमें से तीन पशु मृत अवस्था में पाए गए. सभी पशुओं के साथ पिकअप वैन को जप्त कर थाने ले जाया गया है. वही आगे की कार्रवाई की जा रही है. जप्त वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर WB 3568, BR 26GB – 5099, BR 03GB – 9949, BR 03GB – 5786 और BR 44GA – 4171 है. इस कार्रवाई में ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, चौका थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद गौड़ के अलावा ईचागढ़ एवं चौका थाना के सशस्त्र बल मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *