ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज मंत्री इरफ़ान अंसारी धनबाद पहुँचे, उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और फिर पत्रकारों से कहा कि शॉर्ट टाइम मिला है और पूरे प्रदेश मे विकास करना ही इस सरकार का लक्ष्य है.हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही नवनियुक्त मंत्री भी रेस हो गए हैं। इस कड़ी में धड़ाधड़ समीक्षा बैठकें हो रही है। ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज मंत्री इरफान अंसारी आज धनबाद पहुँच विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आदेश दिया कि समय पर सारे काम पूरे हो जाएं।विकास की गति तेज करने में अधिकारियों का अहम योगदान होता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का निर्देश है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। – इरफ़ान अंसारी – ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज मंत्री