
बोकारो का रहने वाला अहमराज सुमन पिता राम प्रसाद यादव जो साहिबगंज जिला में आईटीआई का छात्र था। सेमेस्टर चार का फॉर्म भरने के लिए साहिबगंज आए थे।15 से20 छात्र साहिबगंज के मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट पर नहाने गए थे। जिसमे से तीन छात्र तैरने के इरादे से गहरे पानी में चला गया। और फिर डूबने लगा यह कई छात्र नदी में कूद कर सभी को बचाने का प्रयास किया लेकिन दो छात्र को बचा पाया लेकिन एक छात्र पकड़ से बाहर चला गया था। जिसे नही बचाया जा सका। शोर मचाने के बाद नदी किनारे के लोग दौड़ कर पहुंचा जिसके बाद छात्र को निकाला गया। तब तक देर हो गया था। आनन फानन में साहिबगंज सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना का चश्मदीद छात्र ने पूरी घटना बताया। वही डॉक्टर पिंकू चौधरी ने बताया कि लंग्स में पानी भर जाने की वजह से छात्र की मौत हुई हैं। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का हैं। घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई।