
जामताड़ा प्रखंड के दुलाडीह अनुसूची जनजाति विद्यालय परिसर में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी, उपायुक्त श्रीमति कुमुद साहय, आईटीडीए पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित विभिन्न पंचायत के मुखिया उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम कल्याण विभाग के द्वारा चलाए जा रहा है, उन्नति का पहिया योजना के तहत जामताड़ा प्रखंड के 600 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि सुदुरवर्ती इलाकों से आने वाले तथा दूर दराज क्षेत्र से आने वाले गरीब छात्र-छात्राओं को स्कूल पहुंचने तथा शिक्षा अध्ययन में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न ना हो, इसे लेकर कल्याण विभाग के द्वारा यह योजना चलाई जा रही है। मौके पर मंच संचालन करते हुए उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय ने कहा कि पूर्व में साइकिल के लिए डीबीटी के माध्यम से छात्र छात्राओं को एकाउंट में पैसा दिया जाता था। उन्होंने कहा कि 2023-24 के तहत अब अष्ठम वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को साईकिल दिया जा रहा है, लेकिन पूर्व में डीबीटी के माध्यम से पैसे जाने पर अकाउंट में पैसे रहने के कारण दूसरे चीजों में खर्च हो जाती थी। इसको लेकर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने इस मामले को विधानसभा सत्र में रखा। उन्होंने कहा कि विधायक जी के अथक प्रयास से बच्चों को आज डायरेक्ट साइकिल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में क्लास 8 के 12,000 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया जाएगा। जिसकी शुरुआत आज शनिवार को की गई है, वहीं उन्होंने बताया कि जामताड़ा प्रखंड में 2,146 छात्र-छात्राओं को साईकिल दिया जाएगा। उन्होंने अभिभावक व छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया है कि सावधानी के साथ सड़क पर साइकिल चलाएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना घटे। वहीं विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार में बच्चों को भी डेवलप करना है इसके उद्देश्य से आज बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया जा रहा है ताकि बच्चे समय पर स्कूल पहुंच सके और पढ़ाई पे ध्यान दे सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में छात्र-छात्राओं के अकाउंट में साइकिल खरीदने का राशि दिया जाता था लेकिन लंबी प्रक्रिया के बाद बच्चों के खाते में पैसा पहुंचता था बहुत सारे बच्चों के खाते में राशि भी नहीं पहुचता था। जिसकी वजह से बच्चे साइकिल लेने से वंचित रह जाते थे। विधायक ने कहा की बच्चों के द्वारा हमसे वैसे बच्चों ने अनुरोध किया जिन्हें साइकिल नहीं मिला है। मैं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सदन में अपनी बात को रखा। और सरकार से अनुरोध किया कि बच्चों को डायरेक्ट साइकिल दिया जाए। इसके बाद सरकार द्वारा पहल करते हुए उन्नति का पहिया योजना की शुरुआत की गई कहा की इस योजना के तहत अष्ठम वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को साइकिल दिया जाएगा।