भूमि विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट, दोनों ओर से हुआ बुंडू थाना में मामला दर्ज

Spread the love

बुंडू के एक भूमि विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये। जिसमें जमकर मारपीट हुई । दोनों ही पक्ष बुंडू थाने में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना के बारे बुंडू थाना प्रभारी पंकज भूषण ने बताया कि प्रथम पक्ष गोपी भगत, मिहिर प्रजापति वगैरह ने वर्ष 1941 में 4 एकड़ 20 डिसमिल भूमि खरीदी थी ।उसी पर आज खेती कार्य करने ट्रेक्टर लेकर खेत जोतने गये थे। जिसे बॉबी मछुआ, चंदन मछुआ वगैरह अपना बताते हुए 40-50 महिला और पुरूष के साथ हल जोतने से रोक दिया। जिसके कारण दोनों ओर से मारपीट हुई। बताया गया कि लाठी डंडा, तलवार, इत्यादि से भी वार हुई जिसमें गोपी भगत, मिहिर प्रजापति,मोहित कुमार, विशाल कुमार, महेश प्रजापति, सावित्री देवी इत्यादि घायल हुए हैं। इनकी ओर से चंदन मछुआ,बॉबी मछुआ,शशि मछुआ, लखिंदर मछुआ, गांगी मछुआ,एवं अन्य 50-60 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है। वहीं दूसरा पक्ष का कहना है कि सीएनटी एक्ट के तहत है।अतः उनके पूर्वजों द्वारा जमीन के बेचे जाने की बात गलत है। दूसरे पक्ष के मदन मछुआ, चंदन मछुआ, दिनेश मछुआ, और अनु कुमारी इत्यादि घायल हैं। इनकी ओर से गोपी भगत, महेश प्रजापति,अमित भगत , विशाल प्रजापति , सोना प्रजापति,, मोहित प्रजापति, मंटु प्रजापति , फंटुस प्रजापति, मिहिर प्रजापति, बुरी प्रजापति, उत्तम प्रजापति, छोटे प्रजापति आदि के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *