
क्षेत्र के विधायक सरयू राय के प्रयास से मंदिर को विकसित किया जा रहा है, बुधवार को इसके निमित्त कलश यात्रा निकाली गई, जिसमे सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई, सभी ने मंदिर प्रांगण से पैदल यात्रा की, और नदी से कलश मे जल बोझ कर वापस मंदिर प्रांगण पहुंची, जिसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का आरम्भ हो गया, बता दें दशकों पूर्व मंदिर बनाया जा रहा था लेकिन मंदिर के कार्य अधूरा था और यहाँ भगवान की मूर्ति भी नहीं थी, क्षेत्र के विधायक सरयू राय के प्रयास से दोबरा इसका जीर्णोद्धार हुआ और यहाँ लक्ष्मी नारायण की मूर्ति को स्थापित किया गया, और इसकी प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है.