
जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर 2b के डुंगरी टोला बस्ती के निवासियों के लिए बजरंगदल जमशेदपुर महानगर ने चिकित्सा शिविर लगाकर स्थानीय निवासियों को दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका श्रीमती पुनम रेड्डी जी द्वारा बस्ती के लोगों का प्राथमिक चिकित्सा के तहत बीपी, नब्स, महिलाओं में होने वाली समस्याओ का भी समाधान किया गया एवं बरसात में होने वाली बिमारियों से जागरूक तथा सावधानी बरतने को भी कहा गया। एवं निःशुल्क औषधि भी वितरण किया गया।बच्चों के दंत प्रशिक्षण किया गया जिसमें एक बच्चे की दांतों में किड़े भी पाए गए विभिन्न बीमारियों की जांच पड़ताल करायी,संगठन का प्रयास आगे भी शहर के कुछ भागों मे इसी *चिकित्सा शिविर लगाकर गरीब परिवारों को निशुल्क डाक्टर की सेवा उपलब्ध कराने की होगी,