जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित हुई बैठक, मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन व भवन परिवर्तन के प्रस्ताव पर हुई चर्चा

Spread the love

*मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की दी गई जानकारी, त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण में सहयोग की अपील की गई

मतदान केन्द्रों के रेशनलाइजेशन के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में विधानसभावार मतदान केन्द्रों के भवन व नाम परिवर्तन पर चर्चा किया गया तथा तथ्यात्मक रिपोर्ट से अवगत कराया गया। 44-बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन के 7 प्रस्ताव तथा नाम परिवर्तन के 4, 45-घाटशिला में भवन परिवर्तन के 4 तथा नाम परिवर्तन का भी 4, 46-पोटका में भवन परिवर्तन का 8 व नाम परिवर्तन का 1 प्रस्ताव, 47-जुगसलाई में भवन परिवर्तन का 7 तथा नाम परिवर्तन का 25 प्रस्ताव, 48-जमशेदपुर पूर्वी में भवन परिवर्तन का 8 वहीं 49- जमशेदपुर पश्चिमी में भवन परिवर्तन का 2 व नाम परिवर्तन के 87 प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिनिधियों द्वारा अपार्टमेंट/ सोसायटी में रहने वाले मतदाताओं की बड़ी संख्या के मद्देनजर नए मतदान केन्द्र नजदीक में चिन्हित करने का सुझाव दिया गया जिसपर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संवेदनशीलता से विचार करते हुए यथोचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया।

बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग की अपील की गई। उन्हें अवगत कराया गया कि हाउस टू हाउस सर्वे कार्य जारी है। मतदाता पहचान पत्र में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को बदलकर कलर फोटो लगाया जाना है, एब्सेंट/शिफ्टेड/मृत मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची से उनके नाम का विलोपन करना, जर्जर मतदान केंद्रों का सर्वे किया जा रहा है, उक्त को लेकर मतदाताओं के बीच जागरूरता लाने एवं राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात सभी सदस्यों से की गई ताकि स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची का निर्माण किया जा सके।

बैठक में अपर उपायुक्त श्री रोहित सिन्हा, एडीएम (एसओआर) श्री महेन्द्र कुमार, निदेशक एनईपी श्री अजय साव, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह समेत एईआरओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *