खूंटी पुलिस को मिली सफलता, भाकपा माओवादी के हार्डकोर सदस्य सादो हेमब्रम को 45 पोस्टर, एक बैनर, एक बाइक और एक बैनर के साथ गिरफ्तार किया है।

Spread the love

खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में हुए एक मर्डर केस का फरार आरोपी बुलकन हेम्ब्रम ने खूंटी न्यायालय के समक्ष सरेंडर कर दिया। पुलिस को सरेंडर की जानाकरी मिलने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी बुलकन को रिमांड पर लिया और पुलिसिया पूछताछ में उसने हत्या में शामिल पांच अन्य आरोपियों समेत हत्या के कारणों का खुलासा किया। उसके बाद पुलिस ने सादो उर्फ सादो हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया। हत्याकांड का आरोपी सादो के घर से पुलिस ने बड़ी संख्या में माओवादी बैनर व पोस्टर भी बरामद किया।
खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने पुराने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड को मनरेगा योजना का निर्माण के लिये लाभुक जीवन हेम्ब्रम को मिले 30 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर अंजाम दिया गया था। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बुलकन हेम्ब्रम ने माओवादी सदस्य सादो और उसके अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर 22 दिसंबर 2023 को टांगी से काटकर अंजाम दिया गया था। हत्याकांड के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी लेकिन जांचोपरांत बुलकन का नाम आने के बाद वो फरार था लेकिन पुलिस को चकमा देकर उसने न्यायालय के समक्ष सरेंडर कर दिया। उसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया और पुलिसिया पूछताछ में उसने हत्याकांड में शामिल आरोपियों एवं कारणों के बारे में खुलासा किया। जांचोपरांत पुलिस ने आरोपी के दिये बयान पर सादो उर्फ सादो हेम्ब्रम को उसके घर बोहंडा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसके घर की तलाशी लेने के दौरान 45 पीस माओवादी पोस्टर और एक पीस बैनर, मृतक जीवन हेम्ब्रम का लुटा बाइक और एक मोबाइल बरामद किया गया। सादो ने पुलिस को दिए बयान में खुलासा किया कि भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य है और संगठन द्वारा बीते लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव बहिष्कार करने तथा क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए नक्सली अमित मुण्डा द्वारा दिये जाने की बात स्वीकार की।
2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में सीआरपीएफ समेत जिला पुलिस अलर्ट थी और नक्सल क्षेत्रों में पुलिस लगातार दबिश बनाये हुए थी जिसके कारण गिरफ्तार नक्सली सादो ने क्षेत्र में बैनर पोस्टर चस्पा नही कर सका। पुलिस ने बताया कि उसके घर मे भारी मात्रा में बैनर थे लेकिन आधे से ज्यादा पानी मे भींग जाने के कारण खराब हो गया। पुलिस ने उसके घर मे एक बैनर और 45 पीस पोस्टर बरामद किया।

छापामारी दल में अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, पुअनि मनीष कुमार अड़की, राजीव कुमार तुरी, रोशन खाखा और सशत्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *