
घटना स्कूल से छुट्टी होने के बाद विद्यार्थी साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन छात्र को गंभीर चोट लगी है जबकि एक को हल्की चोटें आई हैं। कुंटा गांव का छात्र कृष्णा तियु, कांकी गांव का चंगों तियु, बिरसा तियु और कुसतुइया गांव का बिंदा पुरती इस सड़क हादसे में घायल हुआ है। चारों विद्यार्थी रुंगटा स्कूल में कक्षा 10 और 12वीं में पढ़ाई करते हैं। घटना में घायल विद्यार्थियों को एंबुलेंस के जरिए चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।