
लातेहार
लातेहार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के उग्रवादी हथियार के साथ छिपादोहर के किसी कारोबारी से लेवी वसूली के लिए जा रहे हैं इसी सूचना पे पुलिस अधीक्षक के द्वारा dysp बरवाडीह के नेतृत्व में टीम का गठन कर। एन्टीक्राइम चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान जेजेएमपी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से दो देशी कट्टा ,आठ जिंदा कारतूस,एक मोबाइल, और तीन मोटरसाइकिल जब्त किया चारों जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य हैं