मायुमं सुरभि शाखा का बिष्टुपुर तुलसी भवन में उन्नति फेस्टिवल मेला शुरू

Spread the love


जमशेदपुर। लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा तीन दिवसीय उन्नति फेस्टिवल मेला (प्रदर्शनी सह बिक्री) का शुभारंभ सोमवार को तुलसी भवन बिष्टुपुर में किया गया। यह उन्नति फेस्टिवल मेला सुबह 10 से रात 9 बजे तक बुधवार 03 जुलाई तक चलेगा। अतिथियों द्धारा मेला का उदघाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मौके पर सुरभि शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल, सचिव पूजा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका संजना अग्रवाल एवं खुशबू कांवटिया ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु इस मेले में ऐसी कई महिलाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया हैं, जो घर में खाना बनाकर रोजगार कर रही है। इस मेला में 52 स्टॉल लगाये गये हैं, जिसमें एक ही छत के नीचे कुर्ती, साड़ी, गिफ्ट आइटम, चादर, बांदरवाल, लड्डू गोपाल की पोशाक, ज्वेलरी, हाथ के बने हुए मंगोड़ी, पापड़, अचार उचित मूल्य में प्राप्त होगा। साथ ही समय की बचत भी होगी। इसे सफल बनाने में सुरभि शाखा की सभी महिलाएं लगी हुई हैं। मेला में प्रथम दिन ही काफी भीड़ उमड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *