
अरग़ा नदी पर बन रहा पुल पहली ही बारिश में गिरा…
पड़ोसी राज्य बिहार के बाद अब झारखंड में भी , पहले ही बारिश में पुल गिरने की घटना सामने आई है , … मानसून की पहली ही बरसात में पुल गिरने की यह घटना हुई है झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरीटोला और कारीपहरी गांव के बीच लगभग 5 करोड़ की लागत से अरग़ा नदी पर बन रहा पुल मानसून की पहली ही बारिश झेल ना पाया और गिर गया ।
बता दे कि शनिवार की शाम जोरदार बारिश होने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया था, नदी की तेज धार में निर्माणधीन पुल का गड़र टूट कर गिर गया जबकि पुल का एक पाया भी टेढ़ा हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल गिरीडीह के द्वारा इस पुल का लगभग 5 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जा रहा था , इस पुल के कंस्ट्रक्शन का काम ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी को दिया गया था ।
मानसून की पहली ही बारिश में पुल के गिरने के कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है लोगों अपने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की गुणवत्ता में कमी और भ्रष्टाचार के कारण यह पुल गिरा है ।
फिलहाल पुल गिरने को लेकर विभाग के द्वारा जांच किया जा रहा है ।