सरायकेला एसपी के रिजर्व टास्क फोर्स द्वारा गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे दो मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.

Spread the love


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा बुधवार की शाम चौका थाना अंतर्गत हैसाकोचा स्थित जंगल क्षेत्र मे मिनी शराब फैक्ट्री में दलबल के साथ दबिश दी. जहां से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब, शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला स्प्रिट, अलग- अलग ब्रांड के रैपर, ढक्कन एवं शराब बनाने में प्रयोग हो रहे 16 बोरा डोडा भी बरामद किया है .बता दें कि एसपी मनीष टोप्पो का सख्त निर्देश है कि अवैध धंधेबाज या अन्य असमाजिक तत्व , सुधर जाएं अथवा इलाका छोड़ दें. साथ ही उन्होंने अपने थानेदारों को भी साफ चेतावनी दिया है कि यदि उनके इलाकों से अवैध धंधों की शिकायत मिलती है तो नपे जाएंगे. यही वजह है कि जिले का हर थानेदार इन दिनों क्षेत्र में अवैध धंधेबाजों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक महोदय के स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा जिले में संचालित हो रहे अवैध स्क्रैप, बालू, लॉटरी के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रहीं हैl सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो एवं उनके द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा नशा के विरुद्ध अभियान एवम सतत छापेमारी से महिला वर्ग में खुशी का माहौल है |
इधर लगातार बढ़ते पुलिसिया कार्रवाई से जिले के शराब माफ़ियाओं में हड़कंप मचा हुआ है,कुछ तो बोरिया बिस्तर समेट दूसरे जिलों में पलायन करने की तैयारी में जुट गए हैंl आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस का यह खौफ कबतक कायम रहता हैl
वैसे जिला पुलिस के इस बदले स्वरूप की सभी तरफ चर्चा हो रही है, उससे ज्यादा चर्चा जिले के एसपी की हो रही है|
बता दे कि इन दिनों मुख्यमंत्री एवं कई वरीय पदाधिकारी अलग-अलग जिलों में नशा मुक्ति हेतु बृहत स्तर पर अभियान चला रहे हैंl
इस दौरान सरायकेला- खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने आम लोगों से अपील की है कि गांजा,अफीम, चरस, शराब, गुटखा, सिगरेट, तंबाकू आदि नशा छोड़ें और अपने परिवार को बर्बाद होने से बचाए l साथ ही उन्होंने क्षेत्र में अफीम की खेती,खरीद-बिक्री करने वालें की सूचना पुलिस को देने की अपीलभी की है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *