
कार ने मारी बाइक को जोड़दार टक्कर बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए घायलों का इलाज बुंडू अस्पताल में चल रहा है घायलों ने बताया की तमाड़ के मानकीडी गांव में पार्टी खाने के लिए गए हुए थे पार्टी खाकर वापस अपने घर लौट रहे थे की अचानक कार ने पीछे से मारा जोरदार टक्कर बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े औरगम्भीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने कारवाले को पकड़ लिया और तीनों घायल युवको को बुंडू अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया बुंडू पुलिस आकर कार और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया घटना बुंडू थाना क्षेत्र के रांची टाटा रोड तुंजु मोड़ की है