
प्रदर्शन कर रही जलसहिया का कहना है कि न्यूनतम लागु मानदेह 1000 को बढ़ाने के बजाय उसे घटते हुए प्रोत्साहन राशि में तब्दील कर दिया गया और यह भी प्रोत्साहन राशि जलसहिया को ही मिल पा रहा है हमारी मांगे हैं कि मानदेह की 1हजार की राशि को बढ़ाकर ₹18हजार की जाए,जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए ड्रेस,मोबाइल और टैब उपलब्ध कराया जाए यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हमारा आंदोलन आगे चलकर उग्र होगा
वही प्रदर्शन कर रही एक अन्य जल सहिया का कहना है कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण अपने बच्चों को ठीक ढंग से शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं इस कारण हमारी मांगों पर अभिलंब पहल की जाए