
बुंडू थाना क्षेत्र के रेदा गाँव से तीन युवकों को बुंडू पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में पकड़ा है. जिसमें बुचाडीह बारूहातु निवासी शिवा मुंडा ने 12 मार्च को बुंडू हाई स्कूल के समीप सरहुल मेले में हुई बाइक चोरी की शिकायत बुंडू पुलिस को दी थी जिसके आलोक में बुंडू पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो नाबालिग है तथा एक युवक उत्तम मुंडा बालिग है बालिग को जेल तथा नाबालिग युवकों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. बताया जाता है कि युवाओं ने एक दूसरे को सात हजार रुपये में बाइक बंधक के रूप में दिया था जिसे उत्तम मुंडा राहे अपने बहनोई घर ले गया जिसे रेदा गाँव वापस लौटने के बाद रेदा बाजारटांड में चोरी की बाइक का खरीद बिक्री कर रहा था. पुलिस को सूचना मिलते ही तीनों को पकड़ा है.
