
जिसके बाद पश्चिम बंगाल के गांव से सैकड़ो की संख्या में असामाजिक तत्वो ने गोपीनाथपुर गांव पर हमला कर दिया और पत्थरबाजी सहित बमबाजी भी की, जिससे गोपीनाथपुर गांव के कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए और कई घरों को नुकसान भी पहुंचा। ज्ञात हो कि गोपीनाथपुर गांव झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर है। इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यदि झारखंड के किसी भी नागरिक का एक भी बाल बांका होता है तो भारतीय जनता पार्टी एक नया इतिहास लिखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि उनकी बात पाकुड़ जिले के अधिकारियों के साथ हुई है, वह सभी गाँव में कैम्प कर मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं। वहीं उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेने की बात भी कहीं।