
आपको बता दे की एसीबी की टीम ने चिनिया प्रखंड के सहायक अभियंता को घुस लेते हुए धर दबोचा है।जिससे पूरे जिले में अधिकारियों में दहशत का माहौल है।एसीबी की टीम ने चिनिया प्रखंड में पदस्थापित सहायक अभियंता( मनरेगा) अनुज कुमार को रंका प्रखंड स्थित कंचनपुर उनके आवास पर से एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ मेदनीनगर ले गई है।