
जमशेदपुर : रांची में बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन की कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है। यह कॉन्फ्रेंस 15 जून और 16 जून को आयोजित की जाएगी। यूनियन के पदाधिकारी ने बताया कि इस कांफ्रेंस की सफलता के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मंगलवार को साकची व बिष्टुपुर आदि इलाके में प्रचार प्रसार किया गया। इस कांफ्रेंस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव हिस्सा लेंगे।