बिष्टुपुर रीगल मैदान में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति के आह्वाहन पर हुआ ब्राह्मण महाजुटान,

Spread the love

भोजपुरी गायक इंदु सोनाली और चंदन तिवारी की भक्ति गीतों पर झूमें लोग – समाज में सक्रिय और उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए ब्राह्मणों का हुआ सम्मान – 101 पुरोहितों ने किया स्वस्तिवाचन कर किये राष्ट्र के मंगल की कामनाभगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के आयोजन के लिए रविवार को जमशेदपुर के रीगल मैदान में पारिवारिक मिलन सह महाजुटान का आयोजन हुआ. इसको लेकर शहर के ब्राह्मणों में विशेष उत्साह रहा. ब्राह्मणों को पारिवारिक रूप से एकत्रित करने के लिए आराध्य भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव पर बिष्टुपुर रीगल मैदान में विराट कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें हज़ारों ब्राह्मण परिवारों ने शिरकत किया. कार्यक्रम के प्रथम सत्र की शुरुआत में धर्म रक्षिणी महासभा के 101 पुरोहितों द्वारा सामूहिक स्वस्ति वाचन एवं भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि सह आरती हुई. कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि झारखंड सरकार के पूर्व अपर मुख्य सचिव डॉ. अरविंद कुमार पांडेय, शिक्षाविद डॉ. त्रिपुरा झा, टाटा मोटर्स के पूर्व डिप्टी प्लांट हेड मानस मिश्रा, बिष्टुपुर श्रीराम मन्दिर स्थित बालाजी भगवान के प्रमुख पुजारी श्री पुण्डमाचार्या • समाज में सक्रिय एवं उल्लेखनीय योगदान देने वाले ब्राह्मणों को भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति ने सम्मानित किया. श्रमिक नेता राकेश्वर पांडेय, मानस मिश्रा, सुरेश्वर पांडेय, आनंद बिहारी दूबे, चंद्रशेखर मिश्रा, राजेश शुक्ल, अनिल तिवारी, रविंद्र झा उर्फ़ नट्टु झा, विजय खाँ, डीके मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, सेवनिवृत पुलिस उपाधिक्षक कन्हैया उपाध्याय, इंदु शेखर झा, कमल किशोर, मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष शिशिर झा, बिनोद उपाध्याय, धर्म रक्षिणी महासभा के विपिन झा, पंडित दिलीप पांडेय, अंबुज पांडेय, हरेकृष्ण दूबे, दीपू शुक्ल, घनश्याम तिवारी, अखिलेश दूबे, अखिलेश्वर पांडेय, संजय दूबे, जेपी पांडेय, कमलेश दूबे, डॉ. पवन पांडेय, संजीव आचार्या, दशरथ चौबे, एचपी शुक्ल, मोहन ठाकुर, शिव प्रकाश शर्मा, अमिताभ चटर्जी, नकुल तिवारी, ओमप्रकाश उपाध्याय, हरेंद्र मिश्रा, अरविंद पांडेय, वेदप्रकाश उपाध्याय, मुन्ना चौबे, श्रीनिवास तिवारी, अप्पू तिवारी, राजेश झा, डीडी त्रिपाठी, विमलेश उपाध्याय, अजय ओझा, रविंद्र मिश्रा, रत्नेश तिवारी, मुन्ना मिश्रा, संजय पांडेय, विजय तिवारी, नितिन त्रिवेदी, प्रसनजीत तिवारी, सुभाष उपाध्याय, कामेश्वर पांडेय, असिन चकर्वर्ती, असीत भट्टाचार्य, शुभांकर चटर्जी, सुब्रत चटर्जी, गौतम चटर्जी, भागवत मुखर्जी, विकास भट्टाचार्य सहित अन्य. ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के प्रयास के लिए ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के संस्थापक अप्पू तिवारी ने सेवानिवृत्त पुलिस उपाधिक्षक कमल किशोर को पगड़ी एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित कियाकिया और उनके इस शास्वत पहल के लिए भूरि भूरि प्रशंसा किया.• इंदु सोनाली और चंदन तिवारी के भक्ति गीतों ने झुमाया कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक एवं भक्तिमय संगीत संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भोजपुरी की प्रख्यात गायिका इंदु सोनाली एवं चंदन तिवारी ने अपनी टीम सहित भक्तिमय भजन संध्या में प्रस्तुति दिया. बताया की आयोजन के निमित्त 25 हज़ार ब्राह्मण परिवारों तक निमंत्रण पत्रिका पहुंचाई गयी थी. सभी आंगतुकों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी. • आयोजन के सफल क्रियांवयन के बनाई गई थी उप समितियाँ श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह के विराट आयोजन के सफ़ल क्रियांवयन के लिए श्री कमल किशोर के संयोजन में कई उप समितियाँ गठित की गई थी. इनमें स्वागत समिति, भोजन समिति, व्यवस्था समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, यातायात समिति, मीडिया प्रकोष्ठ, परिवहन समिति का गठन किया गया था. इसके अतिरिक्त 25 सदस्यीय व्यवस्था प्रमुख को भी नामित किया गया था जिनकी देखरेख में उक्त समितियाँ कार्य कर रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *