
और देखते देखते आग की लपटे काफ़ी तेजी से बढ़ रही थी की लोगों ने आनन फानन में दमकल को बुलाया. जहाँ दो दमकलो की मद्द्त से कड़ी मसकत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन तब तक केबूल तार और अन्य वहाँ रखी चीजें पूरी तरह जल कर राख हो चुकी थी. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है मगर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छान बिन कर रही है आग लगने से वही लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.