
सोनाहातु में दो दिनों से गिरी हुई बिजली के खंभे को अचानक बिजली चालू कर दी गई । बिजली जैसे चालू होते ही करंट लगने से एक व्यक्ति और मवेशी की मौतबिजली विभाग की आज एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली. आपको बता दें कि बीते मंगलवार को आंधी तूफान के बाद सोनाहातु प्रखंड क्षेत्र के दुलमी गांव में एक बिजली का खंभा खेत में गिर गया था। जिसमें मिले सूचना के अनुसार बिजली विभाग को खबर रहते हुए भी गिरे हुए खंभे और बिजली के तार को बनाने का प्रयास नहीं किया उसके बावजूद भी गिरा हुआ खंभा में करंट दौड़ने लगा उसके बाद एक किसान अपना मवेशी चराने खेत गया था जब मवेशी गीरा हुआ बिजली के खंभा के चापेट में आया तो किसान अपना मवेशी को बचाने के प्रयास में किसान की जान चली गई. आपको बता दें कि बिजली विभाग के लापरवाही से सोनाहातु प्रखंड क्षेत्र में अब तक दो व्यक्ति का मौत हो चुकी है