राजस्व विभाग के कर्मचारी
अनिल कुमार आईएएस मनीष कुमार की चिठ्ठी ले कर पहुचे ED कार्यालय
Ranchi
टेंडर घोटाले मामले में Ed ने आईएएस मनीष रंजन को किया था समन
टेंडर कमीशन मामले में IAS अधिकारी मनीष रंजन से आज ED को पूछताछ करनी थी । 22 मई को ED ने समन भेजा था और आज पूछताछ के लिए बुलाया था । ED को जो दस्तावेज मिले हैं, उसमें M का जिक्र है। ED को शक है कि तत्कालीन ग्रामीण विकास विभाग के सचिव और वर्तमान में भवन निर्माण विभाग के सचिव मनीष रंजन हो सकते हैं।