
इस दौरान भावनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही भी उनके साथ मौजूद रहे, भाजपा युवा मोर्चा जिला कमिटी ने उनका जोरदार स्वागत किया, वहीँ सभी ने मिलकर एक बार फिर से देश मे मोदी सरकार कों जीत दिलवाने का संकल्प लिया. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने साफ तौर पर कहा की कांग्रेस के शाशन काल मे जितनी लूट खसोट चली है, विगत दस वर्षो मे मोदी सरकार ने इसपर पूर्ण विराम लगाया है, कांग्रेस पूरी तरह से शरियत लाने की तैयारी मे है, एससी, एसटी एवं ओबीसी के आरक्षण कों छीन कर मुस्लिम आरक्षण देने की बात कर रही है, लेकिन भाजपा इसका विरोध करती है ताकि हिन्दुओं कों सम्मान मिल सके, वहीँ उन्होंने दक्षिण भारत मे भी भाजपा की स्तिथि बेहतर होने की बातें कही, वहीँ विगत दिनों जमशेदपुर पहुंचे अरविन्द केजरीवाल द्वारा भाजपा पर किये गए टिप्पणी का कटाक्ष करते हुए कहा की अरविन्द केजरीवाल से बड़ा झूठा कोई नहीं है और उनकी पार्टी अर्बन नक्सालियों की पार्टी है, वहीँ बंगाल और झारखण्ड राज्य के राजनीती पर भी उन्होंने कहा की दोनों ही राज्यों मे लूट और भ्रस्टाचार की सरकार चल रही है, जिसे भाजपा ख़त्म करेगी, और देश मे एक बार फिर मोदी सरकार कों लाएगी.