
हर घर नल से नल गायब,पानी हो रहा है बर्बाद,मजदूरी भी बकाया
दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में आज भी समस्या का अंबार है । यह प्रखंड जिला दुमका , लोक सभा राजमहल और विधान सभा लिट्टीपाड़ा के अंतर्गत आता है जहाँ गरीबी ,पिछड़ापन और मूलभूत सुविधा का घोर अभाव है ।
दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड खरौनी बाजार पंचायत के अन्तर्ग्रत कासाईपहाड़ पहाड़िया बाहुल्य गांव है.जिसमे करीब 40 घर स्थित है.सरकार का महत्वकांक्षी योजना हर घर में नल पहुचने के तहत वर्ष 2022 में सोलर टंकी के लिए एक बोरिग किया गया था,पक्का टंकी बनाया गया और मोटर चलने के लिए सोलर लगाया गया.विभाग/ठेकेदार ने हर घर नल नहीं पहुचा कर घर-घर पाईप जरुर पहुचाया लेकिन पानी नहीं मिला ।
ग्रामीणों का कहना है कि टंकी से जितना भी पाईप घर के लिए लगाया गया है,अधिकाश अंडरग्राउंड नहीं है.पाईप अंडरग्राउंड नहीं होने के कारण टूटने-फूटने का डर हमेशा बना रहता है.जो पाईप घर के लिय लगाया गया है.उसमे कही भी नल नहीं लगाया गया है.जिस कारण सारा पानी बर्बाद हो जाता है और सोलर टंकी कभी पूर्ण रूप से भर ही नहीं पाता है.जिस कारण उपर स्थित प्रधान टोला में पानी पहुचता ही नहीं है.ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ठेकेदार उस समय हम ग्रामीणों से मजदूरी कराया था लेकिन कई दिनों का मजदूरी बकाया रखा हुआ है.इसके बबाद जब ठेकेदार के दिए मोबाइल नंबर पर ग्रामीण संपर्क करते है तो कहा जाता है कि यह गलत नंबर है,यहाँ कोई ठेकेदार नहीं रहता है.जबकि पहले इसी नंबर से बात किया जाता था.ग्रामीण ठेकेदार के इस रवैया से बहुत नाराज है.ग्रामीणों ने प्रशासन व विभाग से मांग किया है कि पाईप को अंडर ग्राउंड किया जाय और सभी घर में नल लगाया जाय.इसके साथ-साथ ग्रामीणों का बकाया मजदूर दिया जाय.ग