
सरायकेला
उसके हाथों में रॉड था. पूछने पर लहूलुहान व्यक्ति ने अपना नाम अशोक कुमार बताया. उसने बताया कि वह पेशे से दर्जी है और किसी काम के लिए बाजार गया हुआ था. वहां नशे में धुत्त एक व्यक्ति आया और उसके साथ उलझ गया. अशोक ने बताया कि सामने वाले की हरकत देखकर मैं वापस अपनी दुकान लौट गया. इसी बीच वह हाथों में लोहे का रॉड लेकर आया और उसपर हमला कर दिया. बीच- बचाव कर नशेड़ी सहित थाना आया हूं. फिलहाल पुलिस ने घायल अशोक को प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया है. वहीं नशेड़ी को हिरासत में ले लिया है.