जमशेदपुर के धतकीडीह इलाके के निवासी दुर्गा प्रसाद शर्मा अपने खानदानी जमीन कों बचाने हेतु शुक्रवार कों धरने पर बैठ गए, इनके जमीन कों क्षेत्र के दबंगो द्वारा कब्ज़ा कर उसमे निर्माण कार्य किया जा रहा है,

Spread the love

जमशेदपुर

जबकि जमीन का मामला न्यायलय मे लंबित है, जमीन के मालिक दुर्गा प्रसाद शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ न्याय की गुहार कों लेकर जमीन के सामने ही धरना दिया, उन्होंने कहा की यह जमीन उनके पुरखों की थी और वर्तमान समय मे उक्त जमीन का एक मामला न्यायलय मे लंबित है बावजूद इसके दबंग जमीन माफियाओ के द्वारा बेधड़क तरीके से जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर वहाँ निर्माण भी किया जा रहा है, उन्होंने कहा की उक्त दबंग व्यक्तियों के द्वारा कई बार उन्हें धमकियाँ भी दी गई है और इससे उनका पूरा परिवार डरा सहमा सा है, उन्होंने कहा की यह इलाका मुस्लिम बहुल क्षेत्र है और इस कारण उनमे ज्यादा डर समाया हुआ है, उन्होंने धरने के माध्यम से जिला पुलिस से अनुरोध किया है की इस अवैध निर्माण कार्य कों अविलम्ब रोके और उन्हें न्याय प्रदान करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *