
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
बिहार के पटना निवासी विनित कुमार (27 वर्ष) दशम फ़ॉल में डूब से हुई मौत । घटना गुरुवार शाम लगभग 4:30 बजे की है । बताया जाता है कि मृतक विनित कुमार अपने एक मित्र के साथ किसी काम से जमशेदपुर आया हुआ था । गुरुवार शाम दोनों कार से वापस लौटने के क्रम में दशम फ़ॉल चाला गया । उस समय मौसम भी ख़राब था । गर्जना के साथ बारिश हो रही थी । बताया जाता है कि फ़ॉल के नीचले हिस्से में पर्यटकों को जाने से रोकने के लिए गेट बंद कर दिया गया था । क्षेत्र से अनजान ख़राब मौसम में ही विनित कुमार निचले हिस्से में चला गया और पानी में फिसल कर गिर गया और बुंडू डीएसपी भी पहुंचे घटना अस्थल हालांकि आज सुबह से ही अस्थानिय गोताखोर द्वारा कई घण्टो के बाद मृतक विनीत का शव को निकाला गया और दशम फॉल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया