
जमशेदपुर के सोनारी ऑटो स्टैंड के ऑटो चलाकों ने नो पार्किंग से चलने वाले ऑटो चलाकों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्य सड़क कों जाम कर दिया, साथ ही जोरदार नारेबाज़ी भी की, बता दें ऑटो स्टैंड से चलने वाले ऑटो चालक लाइन और नंबर के तहत चलते हैं ताकि सभी चालक कों रोजगार मिल सके, लेकिन नो पार्किंग से चलने वाले चालक इस लाइन और नंबर कों नहीं मानते हैं और सवारी लेकर चले जाते हैं, ऐसे मे सोनारी स्टैंड के चालकों के रोजगार पर ऐसे पड़ रहा है, इसको लेकर इनके द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया, साथ ही नो पार्किंग के ऑटो कों भी रोका गया.